पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम (Babar Azam) को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की सलाह दी है। शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के मुताबिक बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए और टी20 फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देना चाहिए। उन्होंने सलाह दी कि बाबर को केवल वनडे और टेस्ट में ही टीम का कप्तान होना चाहिए।
बाबर आजम की कप्तानी में हाल ही में टी20 मैचों में पाकिस्तान टीम का परफ़ॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। उनकी कप्तानी में टीम पहले एशिया कप के फाइनल में पहुंची और फिर टी20 वर्ल्ड कप में भी फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि इस दौरान बाबर आजम का खुद का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा और वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। टी20 वर्ल्ड कप में तो वो बुरी तरह फ्लॉप रहे।
अपने ऊपर ज्यादा दबाव ना लें बाबर आजम - शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी के मुताबिक बाबर को कप्तानी का ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और एक फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा,
बाबर आजम पीएसएल में कराची किंग्स के मैनेजमेंट से खुश नहीं थे। मेरे हिसाब से उन्हें मुश्किल फैसला लेना चाहिए और टी20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ देना चाहिए। उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए और केवल टेस्ट और वनडे में ही कप्तानी करना चाहिए। मैं बाबर आजम की काफी इज्जत करता हूं और इसीलिए नहीं चाहता कि वो टी20 क्रिकेट में कप्तानी का दबाव लें। मैं चाहता हूं कि लंबे फॉर्मेट में वो कप्तानी पर फोकस करें। आपके पास शादाब खान, रिजवान और यहां तक कि शान मसूद जैसे खिलाड़ी हैं जो टी20 फॉर्मेट में टीम को लीड कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप में केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल पाए थे और उसके अलावा बाकी मैचों में वो रन बनाने के लिए जूझते नजर आए थे।