दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Shahid Afridi) की पाकिस्तान टीम में वापसी को लेकर पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद आमिर के पास अभी भी पाकिस्तान टीम में वापसी की क्षमता है। शाहिद अफरीदी के मुताबिक आमिर वर्तमान गेंदबाजों में नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं और अभी उनके अंदर क्रिकेट बची हुई है।
मोहम्मद आमिर की अगर बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब वो केवल दुनिया भर की टी20 लीग्स में ही खेलते हैं। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।
मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए - शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी के मुताबिक मोहम्मद आमिर के अंदर काफी काबिलियत है और वो पाकिस्तानी टीम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा,
मोहम्मद आमिर आज भी आसानी से पाकिस्तान टीम में जगह बना सकते हैं। वो हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों की कैटेगरी में आते हैं। आमिर के अंदर अभी भी क्रिकेट बची हुई है और उन्हें पाकिस्तान के लिए खेलना चाहिए।
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे। उनका कहना था कि टीम मैनेजमेंट द्वारा उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया था, जिसमें मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस भी शामिल थे। इसके अलावा उन्होंने रमीज राजा की भी काफी आलोचना की थी। आमिर ने कहा था कि जब तक रमीज राजा पीसीबी के चेयरमैन रहेंगे वो संन्यास से वापसी नहीं करेंगे। रमीज राजा के पीसीबी का चेयरमैन पद से हटने के बाद से आमिर ने वापसी के संकेत दिए थे।
पाकिस्तान के पास इस वक्त कई सारे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो आमिर को टीम में जगह देते हैं या नहीं।