भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का 5 नवंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें एक दिन पहले ही बधाईयां मिलनी शुरु हो गई हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबज शाहनवाज़ दहानी (Shahnawaz Dahani) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से विराट कोहली को बधाई दी हैं।विराट कोहली क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हैं। उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है। उनके फैंस को उनके जन्मदिन का काफी इंतजार रहता है। कल विराट का जन्मदिन है इसलिए आज से ही उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें तमाम तरीकों से विश करना शुरु कर दिया है।दहानी ने भी इस मौके पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने विराट के साथ एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही एक बेहद प्यारा संदेश भी लिखा है। उन्होंने विराट की तारीफ की और साथ ही उनके जन्मदिन के लिए लिखा,क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले कलाकार को शुभकामनाएं देने के लिए 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सकता था। जन्मदिन की शुभकामनाएं विराट कोहली। अपने दिन का आनंद लें भाई और दुनिया का मनोरंजन करते रहें।Shahnawaz Dahani@ShahnawazDahaniJust couldn't wait for 5th Nov to wish the artist who made cricket the most beautiful. Happy birthday @imVkohli the #GOAT𓃵. Enjoy your day brother & Keep entertaining the world. .708044508Just couldn't wait for 5th Nov to wish the artist who made cricket the most beautiful. Happy birthday @imVkohli the #GOAT𓃵. Enjoy your day brother & Keep entertaining the world. ❤️🎂. https://t.co/601TfzWV3Cशाहनवाज़ दहानी के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है किदहानी को भारत से हारने के बाद कोहली के लिए इस तरह का पोस्ट नहीं करना चाहिए था। वहीं कुछ का मानना है कि कोहली एक महान क्रिकेटर हैं और दहानी उन्हें विश करना चाहते हैं या नहीं यह उनकी इच्छा है। इसके लिए उन्हें बुरा नहीं कहना चाहिए। हालांकि भारत के फैंस इस पोस्ट पर कोहली को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।बता दें, विराट कोहली मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है। इस वर्ल्ड कप में वो अपने पुराने रंग में दिखाई दिए हैं और वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।