बांग्लादेश टीम से जुड़े दो धाकड़ खिलाड़ी, IPL बीच में छोड़कर गए प्लेयर को भी स्क्वाड में किया गया शामिल

मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े
मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन बांग्लादेश टीम के साथ जुड़े

Shakib Al Hasan and Mustafizur Rahman Joined Bangladesh Team : जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए बांग्लादेश टीम में दो बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है। दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये दोनों ही प्लेयर पहले तीन मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब आखिरी दो मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सौम्य सरकार को भी आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश ने पहले तीनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहला मैच 8 विकेट से, दूसरा 6 विकेट और तीसरा मुकाबला 9 रन से जीता था। अब चौथा मैच 10 मई को और पांचवां और आखिरी मुकाबला 12 मई को खेला जाएगा।

मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान और सौम्य सरकार को इन तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान अभी तक आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने 1 मई को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था और इसके बाद बांग्लादेश के लिए रवाना हो गए थे। मुस्तफिजुर का प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा रहा था और उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लिए थे। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्होंने आईपीएल को बीच में छोड़कर जाने का फैसला किया।

शाकिब अल हसन की अगर बात करें तो वो टी20 टीम में 10 महीने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपने कमबैक से पहले ढाका प्रीमियर लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी और इसी वजह से पहले तीन मैचों का वो हिस्सा नहीं थे। हालांकि अब उन्होंने टीम में वापसी कर ली है।

बांग्लादेश सेलेक्टर्स ने बाकी बचे दो मैचों के लिए परवेज हुसैन और अफीफ हुसैन को बाहर कर दिया है। इन दोनों को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ बचे हुए 2 मैचों के लिए बांग्लादेश की टीम

नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, ताहीद हृय, महमदुल्लाह, जाकिर अली अनीक, शाक मेहदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन शाकिब, सौम्य सरकार, तनवीर इस्लाम और शफीउद्दीन।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications