Shakib Al Hasan assaulting a selfie-seeking fan: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे सफल खिलाड़ियों में होती है। हालाँकि, शाकिब कई बार गुस्से में अपनी मर्यादा को भूल जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। इस बीच बांग्लादेश के दिग्गज का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमे सेल्फी लेने आये एक फैन से शाकिब को बदसलूकी करते हुए देखा गया।
शाकिब अल हसन ने फैन को गुस्से में किया मारने का प्रयास
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने से पहले शाकिब अल हसन ढाका प्रीमियर लीग 2024 में शेख जमाल धनमंडी क्लब की ओर से खेलते नजर आए। प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के खिलाफ मुकाबले से पहले शाकिब शेख जमाल धनमंडी क्लब के मुख्य कोच शेख सलाहुद्दीन से चर्चा कर रहे होते हैं। इस दौरान एक फैन उनके करीब आ जाता है और शाकिब की इजाजत के बिना उनके साथ सेल्फी लेने लगता है।
इसी वजह से शाकिब नाराज हो जाते हैं और फैन का फोन छीन लेते हैं। बाद में वह उसकी गर्दन पकड़ लेते हैं और उसे मारने का प्रयास भी करते हैं। हालाँकि, इस दौरान फैन मुस्कुराता नजर आया और वापस चला जाता है, जबकि शाकिब कोच के साथ दोबारा चर्चा करने लगते हैं। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
इस टूर्नामेंट में गाजी ग्रुप के खिलाफ खेले गए मैच में शाकिब का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 79 गेंदों में 107 रन बनाये थे। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी क्योंकि गाजी ग्रुप ने 2 विकेट से मैच को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। वहीं, प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के विरुद्ध हुए मैच शाकिब अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
गौरतलब हो कि बांग्लादेश की टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है, जहाँ दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में मेजबान टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है और उसने अब तक खेले तीनों में जीत हासिल करके 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। चौथा मुकाबला 10 मई को खेला जाना है, जबकि 12 मई को खेले जाने वाले मुकाबले से इस सीरीज का समापन होगा।