Shakib Al Hasan Got Angry on Mohammad Rizwan: पाकिस्तान और बांग्लादेश एक बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में हो रहा है, जिसमें मेजबान टीम हार की कगार पर है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की ओर बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है। हालांकि, पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान शाकिब अल हसन मोहम्मद रिजवान पर भड़क गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
मोहम्मद रिजवान की इस हरकत से भड़के शाकिब अल हसन
दरअसल, यह वाकया पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी के 33वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे बांग्लादेश की ओर से शाकिब ने किया। शाकिब इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के लिए जब अपना रनअप पूरा करके आए, तो रिजवान उसे खेलने के लिए तैयार नहीं थे। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज को इसका पता बिल्कुल आखिरी समय में चला। रिजवान की हरकत से शाकिब को गुस्सा आया और उन्होंने रुक कर गेंद को विकेटकीपर लिटन दास की तरफ थ्रो कर दिया।
शाकिब की ये हरकत ऑन फील्ड अंपायर रिचर्ड केटलबरो को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने इशारों में उनसे पूछा भी कि या क्या था। शाकिब को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अंपायर से अपनी हरकत के लिए माफी भी मांगी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि यह पहला मौका नहीं है, जब शाकिब मैदान पर किसी खिलाड़ी पर भड़के हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्हें गुस्से में अपना आपा खोते हुए देखा गया है। फैंस के साथ हाथापाई के भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं।
पारी घोषित करना पाकिस्तान के लिए पड़ा महंगा
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 448 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। जवाबी पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाजों की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली।
मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए और 117 रन के लीड हासिल की थी। अब बांग्लादेश के पास इस मुकाबले में जीत हासिल करने का बेहतरीन मौका है।