बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने काली पूजा में जाने के लिए माफ़ी मांगी है। शाकिब अल हसन को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद शाकिब अल हसन की यह प्रतिक्रिया आई है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने शाकिब अल हसन के लिए वीडियो जारी करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली थी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मैं माफ़ी मांगता हूँ। शाकिब अल हसन ईस्ट कोलकाता ने कुकुरगाची इलाके में एक काली पूजा पंडाल में शिरकत कर रहे थे। इसके बाद में बांग्लादेश में पता चलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
शाकिब अल हसन का बैन खत्म
बांग्लादेश के इस स्टार खिलाड़ी का बैन खत्म हो गया है। आईपीएल में फिक्सरों के बारे में जानकारी छुपाने के आरोप में उनके ऊपर बैन लगाया गया था। हालांकि शाकिब अल हसन के बैन का ज्यादातर समय कोरोना वायरस की भेंट चढ़ गया। इस समय के दौरान अन्य खिलाड़ी भी क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। शाकिब के लिए यह राहत की बात रही।
![शाकिब अल हसन](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/11/187f8-16056262288581-800.jpg 1920w)
पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में इस दिग्गज ऑल राउंडर ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के लिए गेंद और बल्ले दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था। विश्व के टॉप ऑल राउंडरों में शाकिब का नाम भी शान से लिया जाता है। आईपीएल में शाकिब अल हसन सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं और इस बार उनकी कमी टीम को जरुर खली होगी। अगले साल शाकिब को फिर से खेलते हुए देखा जा सकेगा। आईपीएल से पहले वह बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर उतरने के लिए बेताब होंगे।
फ़िलहाल बांग्लादेश की टीम का कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नजर नहीं आ रहा लेकिन शाकिब के आने से टीम को मजबूती जरुर मिलेगी।