बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन पर अठारह महीने का प्रतिबन्ध लग सकता है। उन पर आरोप है कि मैच फिक्स के लिए बुकी ने उनसे सम्पर्क किया था लेकिन यह बात आईसीसी को नहीं बताई गई। बांग्लादेश के एक अख़बार में इस तरह की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अभ्यास सत्र में भी नहीं देखा गया।
भ्रष्ट आचरण की जानकारी आईसीसी को नहीं देने के कारण आईसीसी ने शाकिब अल हसन को बांग्लादेश टीम के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेने दिया। इसके अलावा भारत दौरे पर डे-नाइट टेस्ट को लेकर आयोजित मीटिंग में भी वे नहीं दिखे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने यह मीटिंग आयोजित की थी। शाकिब पर प्रतिबन्ध लगता है, तो वे भारत दौरे से बाहर हो जाएंगे। इसके अलावा उनके करियर पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। फिलहाल उनकी फॉर्म काफी शानदार चल रही है।
यह भी पढ़ें:विराट कोहली और भारतीय टीम को मिली आतंकी हमले की धमकी: रिपोर्ट
भारत दौरे से पहले बांग्लादेश के टेस्ट और टी20 कप्तान को लेकर इस तरह की चीजें होना टीम के लिए नुकसानदायक होगा। बांग्लादेश की टीम तीस अक्टूबर को भारत दौरे के लिए रवाना होगी। कप्तान और मुख्य खिलाड़ी के बिना खेलना उनके लिए बिलकुल आसान कार्य नहीं होगा। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब अल हसन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं होने की बात भी कही है।
इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को प्रयोजन करार के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। उन्होंने बोर्ड के साथ वेतन मामलों को लेकर की गई हड़ताल को लेकर बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हड़ताल का भी नेतृत्व किया था। अठारह महीने का प्रतिबन्ध लगता है, तो यह उनके करियर के लिए किसी भी तरह से अच्छी चीज नहीं होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं