बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (WI vs BAN) से अपना नाम वापस ले सकते हैं। बांग्लादेश की टीम एक पूर्ण दौरे के लिए कैरेबियाई सरजमीं पर है, जहाँ उसे टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो चुका है और शाकिब की अगुवाई में टीम को 2-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 जुलाई से शुरू होनी है।
शाकिब अल हसन वनडे के बाद होनी वाली टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं वनडे सीरीज में उनकी जगह तैजुल इस्लाम को शामिल किया जा सकता है। इस घटनाक्रम की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बुधवार को दी।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे सीरीज आईसीसी सुपर लेग का हिस्सा नहीं है। इसी वजह से यह दिग्गज ऑलराउंडर सीरीज स्किप करने का मन बना रहा है।
शाकिब ने बोर्ड को आधिकारिक तौर अभी सूचित नहीं किया है - नजमुल हसन
बुधवार को रिपोर्टर्स से बात करते हुए नजमुल ने कहा,
शाकिब ने (वेस्टइंडीज जाने से पहले) कहा था कि वह टेस्ट नहीं खेलेंगे और वनडे और टी20 खेलेंगे। मेरे साथ बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि वह टेस्ट खेलेंगे और बाद में उन्हें कप्तान बनाया गया। मैंने सुना है कि उन्होंने जलाल भाई (बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष) से कहा था कि वह शायद वनडे सीरीज न खेलें और उन्होंने ऐसा पहले भी कहा था।
क्योंकि उन्होंने बोर्ड के साथ आधिकारिक तौर पर बात नहीं की है, शायद आज या कल तक उनसे बात करने के बाद मैं इसे समझ पाऊंगा। लेकिन आप इसे अनौपचारिक मान सकते हैं क्योंकि उन्होंने पहले (अपने फैसले के बारे में) सूचित किया था।
आपको बता दें कि बांग्लादेश का प्रदर्शन पिछले काफी समय से खराब रहा है और इसी वजह से टीम पर काफी दबाव भी है। वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम को अपने घर में टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी और अब यहाँ भी उन्हें हार मिली है। उम्मीद है कि टीम सफ़ेद गेंद के मैचों में अच्छा खेलते हुए वापसी करेगी।