BAN vs SL: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड में दिग्गज की हुई वापसी, महीनों बाद राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते आएंगे नजर

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगा
श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश जीत के साथ सीरीज में बराबरी करना चाहेगा

बांग्लादेश अपने घर पर श्रीलंका की मेजबानी कर रहा है और दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (BAN vs SL) खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 मार्च से सिलहट में हुई थी, जिसमें मेजबान बांग्लादेश को 328 रनों के अंतर से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और श्रीलंका ने 1-0 की बढ़त बनाई। अब इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 मार्च से चटगांव में खेला जाना है, जिसके लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की भी वापसी हुई है, जो काफी समय से राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे थे।

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार टेस्ट मुकाबला पिछले साल अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ मीरपुर में खेला था। इसके बाद, उनकी आँख में समस्या हो गई थी लेकिन उन्होंने सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलनी जारी रखी और वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था। हालाँकि, बाद में चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने कुछ समय का ब्रेक भी लिया था। शाकिब ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के हालिया सीजन में वापसी की थी, जिसमें वह रंगपुर राइडर्स के लिए खेले थे, जबकि शेख जमाल धनमंडी क्लब के लिए चल रहे ढाका प्रीमियर लीग लिस्ट ए टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं। हालाँकि, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20I सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं रखा था।

बाएं हाथ के इस दिग्गज ऑलराउंडर को टेस्ट स्क्वाड में तौहीद हृदय की जगह शामिल किया है, जो सिलहट में प्लेइंग XI में नहीं चुने गए थे। स्क्वाड में दूसरा बदलाव तेज गेंदबाजी विभाग में हुआ है, जहां चोटिल मुस्फिक हसन की जगह हसन महमूद आए हैं, जिनके बाएं टखने में चोट लगी है और उन्हें पुनर्वास की आवश्यकता होगी। मुस्फिक की तरह महमूद भी टेस्ट में अनकैप्ड हैं, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 सीमित ओवरों के मुकाबले खेल रखे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

नजमुल होसैन शंटो (कप्तान), जाकिर हसन, महमूदुल हसन, शादमान इस्लाम, लिटन दास, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, शहादत होसैन, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम, खालिद अहमद, नाहिद राणा, हसन महमूद

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now