भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से शाकिब अल हसन हो सकते हैं बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Afghanistan & Bangladesh Net Sessions: Super Eight - ICC Men
शाकिब अल हसन चोट की समस्या से जूझ रहे हैं

Shakib Al Hasan facing injury issue: भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में खेल रहे बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मैच के दौरान काफी कम गेंदबाजी की, जिसके चलते सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है। दावा किया जा रहा है कि शाकिब चोट के साथ खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के मामले में शाकिब सबसे अधिक उम्र के प्लेयर बन चुके हैं। चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने उन्हें गेंदबाजी दी, जिसमें उन्होंने 7 ओवर फेंके और उनके ऊपर ऋषभ पंत टूट पड़े और तेजी से रन बटोरे।

दूसरे टेस्ट मैच में खेलने पर खड़े हो सकते हैं सवाल

इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर के द्वारा करियर के सबसे महंगे टेस्ट आंकड़े भी दर्ज हो गए। शाकिब के साथ 5वीं बार ऐसा हुआ है, जब उन्होंने कम से कम 20 ओवर डालने के बाद कोई भी विकेट नहीं चटकाया हो। तीसरे दिन की सुबह जब बांग्लादेशी कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी तो कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने ऑन एयर बताया कि जिस उंगली से शाकिब बॉल फेंकते हैं, उसमें और उनके कंधे में दिक्कत है।

मुरली कार्तिक ने लाइव मैच के दौरान शाकिब अल हसन के चोटिल होने के बारे में बताया,

"मैं शाकिब को लंबे समय से जानता हूं इसलिए मैं उनके पास गया और उनकी गेंदबाजी के बारे में पूछा। इसके जवाब में उन्होंने बताया कि जिस उंगली से वो बॉल डालते हैं उसकी सर्जरी हुई है, सूजन भी है और साथ में कोई मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। इसलिए वह अपनी इस उंगली से कुछ भी महसूस नहीं कर रहे हैं। शाकिब के कंधे में भी परेशानी है, जिसके कारण गेंदबाजी, खासकर टेस्ट क्रिकेट में आसान नहीं है।"

बता दें कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर को उंगली में चोट वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ही लगी थी। वह भारत के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उनके कंधे में चोट लगी थी। चोट के बाद लंबे समय तक वो क्रिकेट से बाहर रहे थे, इसके बाद उन्हें आंखों की समस्या हुई थी। चोट के बावजूद शाकिब को टीम में रखा गया, जिसका साफ मतलब निकलता है बांग्लादेश ने मजबूरी में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी है। ऐसे में दिलचस्प होगा कि अगर शाकिब पूरी तरह से योगदान नहीं दे पाते हैं तो फिर उन्हें कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट में खिलाया जाएगा या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications