शाकिब अल हसन ने किया तय, टी20 लीग की जगह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को देंगे प्राथमिकता

India v Bangladesh - Asia Cup
शाकिब अल हसन इस समय उंगली की चोट से उबरने में जुटे हुए हैं

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा कि वो फ्रेंचाइजी आधारित टी20 क्रिकेट का समझौता करने पर ध्‍यान दे रहे हैं ताकि राष्‍ट्रीय टीम को ज्‍यादा समय दे सके। शाकिब अल हसन ने आईपीएल (IPL) प्‍लेयर ड्राफ्ट में अपना नाम नहीं दिया। इसके साथ ही शाकिब ने कहा कि उन्‍होंने अपने मैनेजर को पाकिस्‍तान सुपर लीग (PSL) के प्‍लेयर ड्राफ्ट से नाम वापस लेने को कहा, जहां वो प्‍लेटिनम कैटेगरी में थे।

शाकिब अल हसन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मैंने आईपीएल में अपना नाम नहीं दिया तो वहां विंडो खुल गई और जब मेरे मैनेजर ने मेरा नाम पाकिस्‍तान सुपर लीग में दिया, तो मैंने उन्‍हें अपना नाम हटाने को कहा। मेरा नाम पीएसएल में नहीं है तो मेरी योजना यह पूरा समय राष्‍ट्रीय टीम को देने की है क्‍योंकि मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट से समझौता करने को तैयार हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं तीन प्रारूपों में खेल रहा हूं और उम्‍मीद करता हूं कि खेलना जारी रखूं, लेकिन किसी को भविष्‍य के बारे में नहीं पता। मगर इस समय मेरी इच्‍छा लंबे समय तक क्रिकेट खेलने की है।'

शाकिब अल हसन इस समय अपनी चोटिल उंगली से ठीक होने में जुटे हुए हैं, जिसके कारण वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज से बाहर रहे थे। वो न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवर दौरे से से भी बाहर हैं। शाकिब अल हसन ने कहा कि वो प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी पर नजरें टिकाए हुए हैं। शाकिब अल हसन आगामी बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग सीजन में रंगपुर राइडर्स का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं उम्‍मीद कर रहा था कि न्‍यूजीलैंड में सीमित ओवर सीरीज खेलने जाऊंगा, लेकिन टीम दौरे पर जा चुकी है। दो दिन पहले मैंने डॉक्‍टर से सलाह ली, जिन्‍होंने मुझे दो सप्‍ताह का आराम और फिर रिहैब करने को कहा।'

शाकिब अल हसन ने कहा, 'मुझे ठीक होने में छह सप्‍ताह का समय लग सकता है। रिहैब और फिटनेस हासिल करने के बाद मुझे बीपीएल से पहले वापसी का कोई जरिया नहीं मिल रहा है। फिर चुनाव भी हैं। मैं प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में बीपीएल द्वारा वापसी कर पाऊंगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now