शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान से मिली हार का कारण बताया

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20

बांग्लादेश (Bangladesh) को न्यूजीलैंड (New Zealand) में चल रही त्रिकोणीय सीरीज के अपने अंतिम मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। गेंदबाजी में बांग्लादेश का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कप्तान शाकिब अल हसन ने पराजय और गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।

शाकिब अल हसन ने कहा कि यह मुश्किल रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला। अंत में कुछ और रन बना सकते थे, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं। हमने बीच के ओवरों में अच्छा खेला जिसकी हमारे पास कमी थी, यह हम पर निर्भर है कि हम आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करें। अगर हमें कहा जाता कि पारी की शुरुआत में हमें 173 रन मिलेंगे तो मैं इसे सहर्ष स्वीकार करता।

बांग्लादेश के कप्तान ने आगे कहा कि हम विश्व कप में जिस टीम के साथ खेलेंगे उसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं, इसलिए यह अच्छा है। मेरा काम टीम के लिए रन बनाना है, हालांकि गेंदबाजी अच्छी नहीं है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें मैं सुधार करना चाहता हूं। हमने टूर्नामेंट के माध्यम से काफी सुधार किया है और यह हमारे लिए सकारात्मक बात है।

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 6th T20

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 173 रन बनाये। शाकिब अल हसन और लिटन दास ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाए। नसीम शाह और मोहम्मद जूनियर ने पाकिस्तान की टीम के लिए 2-2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने ओपनिंग भागीदारी से ही टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े। बाबर आजम 55 रन बनाकर आउट हुए। रिज़वान ने 69 रनों की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Quick Links

Edited by निरंजन