BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से बांग्लादेश का दिग्गज खिलाड़ी बाहर, लगा बड़ा झटका

शाकिब अल हसन उंगली की चोट से उबर रहे हैं
शाकिब अल हसन उंगली की चोट से उबर रहे हैं

दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के अगले महीने अपने घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले (BAN vs AFG) से बाहर होने की पुष्टि हो गई है। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि यह अनुभवी ऑलराउंडर सफ़ेद गेंद के मैचों के लिए उपलब्ध रहेगा। शाकिब को आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय उंगली में चोट लग गई थी और वह तीसरे मुकाबले से बाहर भी हो गए थे। तभी से कयास लग रहे थे कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकता है।

इससे पहले 13 मई को बांग्लादेश के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने शाकिब अल हसन को लेकर कहा था,

शाकिब को दूसरे वनडे में कैच लपकने के प्रयास में दाहिनी तर्जनी उंगली की नोक पर चोट लग गई थी। एक्स-रे में आज तर्जनी उंगली के आधार पर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। ऐसी चोटों को ठीक होने में आमतौर पर लगभग छह सप्ताह लगते हैं।

क्रिकबज के मुताबिक शुक्रवार को बीसीबी चीफ सिलेक्टर मिन्हाजुल आबेदीन ने पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मुकाबले में शाकिब अल हसन हिस्सा नहीं लेंगे, उन्होंने कहा कि चूंकि सीरीज दो चरणों में खेली जाएगी, इसलिए वे उम्मीद कर रहे हैं कि शाकिब वनडे और टी20 के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा,

ऐसी किसी भी चीज के बारे में कोई चर्चा नहीं है (जैसे वह आराम चाहते थे)। चूंकि उन्हें फ्रैक्चर हो गया है और इससे उबरने में छह सप्ताह का समय लगेगा, वह टेस्ट (अफगानिस्तान के खिलाफ) से बाहर हैं, क्योंकि ईद के बाद होने वाली वनडे सीरीज से पहले एक बड़ा गैप है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह इसके लिए वापस आ जाएंगे।

दो हिस्सों में बांग्लादेश का दौरा पूरा करेगी अफगानिस्तान

आपको बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 14-18 जून के बीच ढाका में खेला जायेगा। इसके बाद मेहमान टीम सफ़ेद गेंद की सीरीज के लिए भारत आएगी और फिर दोबारा वनडे और टी20 मैचों के लिए बांग्लादेश वापस लौटेगी। वनडे सीरीज का आयोजन चटगांव में होगा जहाँ 5 जुलाई, 8 जुलाई और 11 जुलाई को 3 वनडे मुकाबले खेले जायेंगे। उसके बाद दोनों टीमे सिलहट के लिए निकलेंगी, जहाँ 14 और 16 जुलाई को दो टी20 मैचों का आयोजन किया जायेगा।

Quick Links