न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व बांग्लादेश टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के प्रमुख ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण शाकिब पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पायेंगे।
इससे पहले शुक्रवार शाम को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में शाकिब चोटिल हुए थे। बल्लेबाजी के दौरान थिसारा परेरा की गेंद शाकिब के बायें हाथ मे लगी थी, जिस कारण उनकी उंगली चोटिल हो गई थी।
बीसीबी के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ देबाशीष चौधरी ने कहा, "मैच के बाद शाकिब का एक्स-रे किया गया और नतीजों में बायीं रिंग फिंगर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। चोट से प्रभावित उंगली को अब लगभग तीन सप्ताह तक स्थिर रखना होगा।"
बायें हाथ के ऑलराउंडर शाकिब का बीपीएल के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस सत्र में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किये। वहीं पूरे टूर्नामेंट के दौरान शाकिब ने अच्छी बल्लेबाजी भी की। उन्होंने 301 रन बनाए। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।
बीसीबी ने अभी शाकिब के विकल्प की सूचना नहीं दी है। यह न्यूज़ीलैंड दौरे से पहले बांग्लादेश टीम को दूसरा झटका लगा है। इससे पहले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। तस्कीन के विकल्प के तौर पे वनडे टीम में शफीउल इस्लाम को जबकि टेस्ट टीम में इबादत हुसैन को शामिल किया गया था।
गौरतलब है कि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा।
वन-डे टीम
मशरफे मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, रूबेल होसैन, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, सब्बीर रहमान, नईम हसन, शफीउल इस्लाम।
( चोटिल शाकिब अल हसन के विकल्प का ऐलान अभी नहीं हुआ है। )
Get Cricket News In Hindi Here.