वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए। इस बार उन्हें बाएं जांघ में चोट लगी।
शाकिब अल हसन के फिटनेस की समस्या लगातार बनी हुई है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान जब से वो ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए थे तब से लगातार चोटिल होते रहे हैं। हालांकि इंजरी से उबरने के बाद वो किसी तरह पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
शाकिब अल हसन खेल के दूसरे दिन एक बार फिर ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए। फील्डिंग करते वक्त उनको ये चोट लगी और उस वक्त उन्होंने मात्र छह ही ओवर गेंदबाजी की थी। उनकी चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि उनकी ये इंजरी नई है। पिछली इंजरी उनके ग्रोइन के लेफ्ट साइड में थी लेकिन इस बार लेफ्ट थाई में वो चोटिल हुए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन की इंजरी को लेकर दिया बयान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा "शाकिब अल हसन पहले टेस्ट मुकाबले से पहले अपनी पुरानी ग्रोइन इंजरी से ठीक हो चुके थे। इसके बाद बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने शानदार बैटिंग भी की और गेंदबाजी में भी छह ओवर डाले। हालांकि खेल के दूसरे दिन फील्डिंग करते वक्त उनको बाएं जांघ में एक बार फिर चोट लग गई। एमआरआई स्कैन के बाद उनकी चोट का पता चला। बीसीबी की मेडिकल टीम अब उन पर लगातार नजर बनाए रखेगी।"
ये भी पढ़ें: मार्नस लैबुशेन ने आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उपलब्ध रहने के दिए संकेत