शाकिब अल हसन फिर से नम्बर 3 पर करेंगे बल्लेबाजी

बांग्लादेश (Bangladesh) के आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) 23 मई से श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में नंबर 3 पर वापस बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश के टीम मैनेजमेंट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें नीचे बल्लेबाजी कराई थी। उनकी जगह को बदल दिया गया था।

Ad

हालांकि बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट का दाव काम नहीं कर पाया और नजमुल होसैन फेल हो गए, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सौम्य सरकार की वापसी हुई। इस वनडे सीरीज में शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे थे, वह मैटरनिटी लीव पर थे। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा कि यह ऐसी जगह है जो शाकिब को सूट करती है। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ शाकिब नम्बर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे। वह उनके लिए बेस्ट जगह होगी। उन्होंने यह भी कहाकि शाकिब भी उस जगह बल्लेबाजी करना चाहते हैं इसलिए हमने सोचा कि उन्हें मौका दिया जाए।

शाकिब अल हसन को वर्ल्ड कप में प्रमोट किया गया था

गौरतलब है कि शाकिब को 2019 विश्व कप के दौरान तीन नम्बर पर प्रमोट किया गया था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ अपनी योग्यता साबित की। इस दौरान उन्होंने 86,57 की औसत से 606 रन बनाए, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। वनडे में नंबर 3 पर शाकिब 23 मैचों में 58.58 की औसत से 1177 रन बनाकर बहुत सफल रहे हैं।

टीम प्रबंधन ने बाद में शाकिब को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार नम्बर के लिए धकेलने का फैसला किया, जो मोटे तौर पर इस तथ्य के कारण था कि वह एक साल के प्रतिबंध के बाद बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता लाने के साथ वह एक लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। देखना होगा कि अब फिर से नम्बर तीन पर शाकिब का खेल कैसा रहेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications