AUS v WI: "मैं आज मैदान पर नहीं आने वाला था" - वेस्टइंडीज को गाबा में जीत दिलाने वाले शमार जोसेफ ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Australia v West Indies - Men
Australia v West Indies - Men's 2nd Test: Day 4

रविवार को वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI) में इतिहास रच दिया और गाबा में एक जबरदस्त जीत दर्ज की। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार मिली थी और ज्यादातर लोग यही मान रहे थे कि गाबा में भी कैरेबियाई टीम हारकर 0-2 से सीरीज गंवा देगी लेकिन तेज गेंदबाज शमार जोसेफ (Shamar Joseph) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में मदद की। हालाँकि, अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद जोसेफ ने खुलासा किया कि बल्लेबाजी के दौरान मिचेल स्टार्क की गेंद से अपने पैर की उंगली में लगी चोट के कारण वह आज मैदान पर आने के बारे में ही नहीं सोच रहे थे।

शमार जोसेफ डॉक्टर के कहने पर मैदान पर आये और वहां उनका ट्रीटमेंट हुआ। इसके बाद, इस युवा तेज गेंदबाज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को आउट करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मुकाबले में कुल आठ विकेट चटकाए, जिसमें से सात विकेट दूसरी पारी में आये।

वेस्टइंडीज की जीत के बाद, शमार जोसेफ ने ब्रॉडकास्टर को बताया,

मैं आज सुबह मैदान पर भी नहीं आ रहा था। मुझे डॉक्टर की सराहना करना चाहिए। वह मेरे लिए एक अद्भुत डॉक्टर है। उन्होंने मुझे एक कारण के लिए मैदान पर आने के लिए कहा, भले ही यह सिर्फ लोगों का समर्थन करने के लिए हो। लेकिन मैं आया और उन्होंने मेरे पैर की उंगली के लिए कुछ ट्रीटमेंट किया। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या किया लेकिन इससे फायदा मिला। इसलिए मेरे पास मैदान पर उतरकर गेंदबाजी करने और इस मैच को अपनी टीम के पक्ष में करने का समय था।

गौरतलब हो कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रन चाहिए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी। शमार जोसेफ ने जब गेंदबाजी करनी शुरू की तो उन्होंने लगातार ओवर डाले और एक के बाद एक सफलता हासिल की और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिलाई। उन्होंने दूसरी पारी में 11.5 ओवर में 68 रन खर्च किये और सात बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण स्टीव स्मिथ के नाबाद 91 रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के हाथ जीत नहीं लगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now