वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शामर जोसेफ (Shamar Joseph) इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जोसेफ को इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलना था लेकिन इंजरी की वजह से वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जोसेफ को ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद पर उनका अंगूठा चोटिल हो गया था और इसी वजह से वो अब इंटरनेशनल लीग टी20 में नहीं खेल पाएंगे।
शामर जोसेफ को खेल के तीसरे दिन बल्लेबाजी के वक्त मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद अंगूठे पर लगी थी और वो इंजरी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से उनके चौथे दिन खेलने पर संशय था लेकिन दर्द में होने के बावजूद वो गेंदबाजी के लिए आए और इतिहास रच दिया। हालांकि इस इंजरी की वजह से अब वो इंटरनेशनल लीग टी20 में नहीं खेल पाएंगे। शामर जोसेफ को पीएसएल का भी कॉन्ट्रैक्ट मिला है और वो वहां पर खेल सकते हैं।
शामर जोसेफ ने धमाकेदार अंदाज में किया इंटरनेशनल डेब्यू
शामर जोसेफ ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया और आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में छा गए। जोसेफ ने गाबा में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज को एक ऐतिहासिक जीत दिला दी। उन्होंने अकेले दम पर कैरेबियाई टीम को इस मुकाबले में जीत दिलाई।
इससे पहले शामर जोसेफ ने पहले टेस्ट मैच में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने करियर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा था। पहले टेस्ट मैच में शामर जोसेफ ने 5 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी भी काफी अच्छी की थी। वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए। कुल मिलाकर दो टेस्ट मैचों के दौरान जोसेफ ने 13 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।