David Miller Replacement in Barbados Royals: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का आयोजन 30 अगस्त से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स के बीच खेला जाना है। बारबडोस रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 1 सितम्बर को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट के आगाज से पहले बारबाडोस ने अपने स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर के रिप्लेस्मेंट की घोषणा कर दी है।
शमर ब्रुक्स ने ली डेविड मिलर की जगह
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलकर CPL 2024 में बारबाडोस रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, वह राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के चलते पहले दो मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस वजह से बारबडोस ने पहले दो मैचों के लिए शमर ब्रुक्स को मिलर के रिप्लेस्मेंट के तौर पर अपने दल का हिस्सा बनाया है। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए इसकी घोषणा की।
उन्होंने लिखा, 'शमर ब्रूक्स की घर वापसी हुई है और वह अस्थायी रूप से डेविड मिलर की जगह लेंगे, जो क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी प्रतिबद्धता के कारण केवल पहले दो मैचों में ही खेल पाएंगे।'
35 वर्षीय ब्रुक्स टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जिन्हें विश्व की अलग-अलग टी20 लीग्स में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है। उन्होंने अपने टी20 करियर में अब तक 67 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22.79 की औसत से 1231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
बारबडोस रॉयल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में दो बार ट्रॉफी अपने नाम करने में साल रही है। हालांकि, ये दोनों टाइटल फ्रेंचाइजी ने तब जीते थे, जब इसका नाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स हुआ करता था। इसके साथ ये टीम दो बार रनअप भी रह चुकी है। सीपीएल के 12वें सीजन में फ्रेंचाइजी की नजरें अपने तीसरे टाइटल को जीतने पर होंगी।
टूर्नामेंट में छह टीमों के बीच खिताबी जंग दखने को मिलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत जहां 29 अगस्त से होगी, वहीं फाइनल मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम इस बार अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी।