Shan Masood Angry on Babar Azam : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इस वक्त रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान की हालत इस टेस्ट मैच में बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने भी काफी करारा जवाब दिया है और 500 से ज्यादा रन बना दिए। बांग्लादेश को इस बेहतर पोजिशन में पहुंचाने का श्रेय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को जाता है, जिन्होंने 191 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
बाबर आजम ने मुशफिकुर रहीम का कैच किया था ड्रॉप
मुशफिकुर रहीम को इस दौरान एक जीवनदान भी मिला। सलमान आगा की गेंद पर बाबर आजम ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया था। उस वक्त मुशफिकुर 150 रन पर थे और स्लिप में बाबर आजम ने उनका कैच टपका दिया। इसके बाद मुशफिकुर ने 341 गेंद पर 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 191 रन बनाकर टीम को बढ़त दिला दी। वहीं बाबर आजम के कैच ड्रॉप करने पर कप्तान शान मसूद काफी नाराज दिखे। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ड्रेसिंग रूम में हेड कोच जेसन गेलेस्पी से बात कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि शान मसूद, बाबर आजम के ड्रॉप कैच से नाराज हैं। आप भी देखिए यह वीडियो।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। कप्तान शान मसूद ने काफी बोल्ड फैसला लिया था और बिना ऑल आउट हुए ही बांग्लादेश को बैटिंग कराने का निर्णय ले लिया। उनका यह फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब बांग्लादेश ने 53 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद कहानी पलट गई। शादमान इस्लाम ने 93 और मुशफिकुर रहीम ने 191 रन बनाकर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लिटन दास और मोमिनुल हक ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली।
आपको बता दें कि अगर पाकिस्तान की टीम यह मुकाबला हार गई या फिर मैच ड्रॉ भी हुआ तो फिर उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की संभावना एकदम खत्म हो जाएगी। पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना टूट जाएगा।