Shan Masood Could Removed From Captaincy : पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय से लगातार मुकाबले हार रही है। टीम को एक के बाद एक कई मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। हाल ही में बाबर आजम ने लिमिटेड ओवर्स टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब खबर आ रही है कि शान मसूद को भी टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन टेस्ट मैचों में काफी खराब रहा है। इसी वजह से उन्हें हटाया जा सकता है।
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रन से हरा दिया। होम ग्राउंड में पाकिस्तान को इस तरह से एक और शर्मनाक हार मिली। इससे पहले शान मसूद की ही कप्तानी में पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार गई थी। इसी वजह से शान मसूद की कप्तानी पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान को छह मैचों में मिली है हार
पाकिस्तान ने शान मसूद की कप्तानी में अभी तक छह टेस्ट मैच खेले हैं और सभी छह मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पता चलता है कि कप्तान के तौर पर शान मसूद का रिकॉर्ड कितना खराब रहा है। जब बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को हार मिली थी, तब भी शान मसूद को कप्तानी से हटाने की मांग हुई थी लेकिन पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें बरकरार रखा था। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद शान मसूद की कप्तानी जा सकती है। समा टीवी के मुताबिक साउद शकील, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा में से कोई एक पाकिस्तान का अगला टेस्ट कप्तान बन सकता है।
आपको बता दें कि मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बना दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने भी करारा जवाब दिया और अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की। अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम मात्र 220 रन पर ही सिमट गई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।