Shan Masood On Shaheen Afridi : बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। टीम की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है। वहीं इसी बीच पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट मैच से क्यों ड्रॉप किया गया। इसके अलावा उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि शाहीन अफरीदी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से भी ड्रॉप किया जा सकता है।
शाहीन अफरीदी को पहले टेस्ट मैच में खिलाया गया था लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। इसी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। अफरीदी के साथ दिक्कत यह है कि उनकी पेस अब काफी कम हो गई है। शुरुआत में जिस गति के साथ वो बॉलिंग करते थे, अब वैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। कहा जा रहा है कि टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी के लिए जिस फिटनेस की जरूरत होती है वो अफरीदी के पास नहीं है।
हमें एकदम फिट खिलाड़ियों की जरूरत है - शान मसूद
वहीं कप्तान शान मसूद ने भी अफरीदी की पेस और फिटनेस को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा,
शाहीन अफरीदी एक साल से हर फॉर्मेट में लगातार खेल रहे थे। हम उनके ऊपर बहुत ज्यादा भार नहीं डाल सकते थे। हमें एकदम फिट, बेहतरीन और जबरदस्त तैयारी वाले प्लेयर्स की जरूरत है। अभी हमारा टेस्ट और डोमेस्टिक सीजन काफी लंबा है और हमें इंग्लैंड के खिलाफ काफी बेहतर तैयारी के साथ उतरना होगा।
अगर शान मसूद के इस बयान को देखें तो ऐसा लगता है कि उन्होंने इशारों-इशारों में यह साफ कर दिया है कि अफरीदी को अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। अगर वो पूरी तरह फिट नहीं रहे और उनकी पेस कम रही तो फिर उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड सीरीज के दौरान शाहीन अफरीदी को मौका मिलता है या नहीं। पाकिस्तान को लगातार अपने घर में टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।