ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से मिली हार के बाद पाकिस्तान के नए कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया और इसको लेकर पाकिस्तान टीम के नए कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शान मसूद के मुताबिक मेलबर्न की ही तरह इस मैच में भी उनकी टीम ने कुछ कैच ड्रॉप किए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इसके अलावा शान मसूद ने ये भी कहा कि अगर 200 से ऊपर का टार्गेट होता तो फिर उनकी टीम डिफेंड कर सकती थी।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आठ विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पाकिस्तान ने जीत के लिए सिर्फ 130 रनों का टार्गेट रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से खेल के चौथे दिन दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी में 57 रनों की पारी खेली और कंगारू टीम ने उन्हें बेहतरीन जीत के साथ विदाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से 3-0 से ये सीरीज अपने नाम की।

ड्रॉप कैच की वजह से हुआ नुकसान - शान मसूद

पाकिस्तान की टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट मैच नहीं जीत पाई और उनका ये सपना अधूरा रह गया। मैच के बाद कप्तान शान मसूद ने बताया कि पाकिस्तान से क्या ऐसी गलतियां हुईं, जिसकी वजह से उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा,

सिडनी टेस्ट मैच की कहानी भी मेलबर्न जैसी ही रही। हमने कैच ड्रॉप किए और कुछ गलतियां की, जिससे गेम ओपन हो गया। हम चाहते थे कि 200 से ज्यादा का टार्गेट ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने रखें। सिर्फ 130 रन देकर आप गेंदबाजों से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते हैं। हमारी बल्लेबाजी भी इस सीरीज में काफी खराब रही। केवल रिजवान ने 200 से ज्यादा रन बनाए। हमने मेलबर्न में 20 विकेट लिए थे और हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। अब हमारा अगला टेस्ट मैच 10 महीने के अंतराल पर है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now