ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण अभी नहीं हुआ तय, कप्तान ने बताई अहम वजह 

PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 1
PMs XI v Pakistan - Tour Match: Day 1

पाकिस्तान के नए कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच (Test match) में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद मसूद पहली बार पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। मसूद ने उन दो गेंदबाजों का खुलासा कर दिया है जिनका अगले हफ्ते होने वाले पहले टेस्ट मैच (AUS vs PAK) में खेलना लगभग संभव है लेकिन अभी पूरी गेंदबाजी लाइन अप को तय में करने में समय ले रहे हैं।

मसूद ने इस बात को स्वीकार किया है कि उनको अंदाज़ा है कि उनकी गेंदबाज़ी की लाइन अप कैसी होगी लेकिन पर्थ पहुचने तक अंतिम 11 के लिए इंतज़ार करना होगा।

शान मसूद ने कहा,

पाकिस्तान की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरूआती टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी अटैक को अंतिम रूप देने से पहले खेल की स्थिति और ऑस्ट्रेलिया की टीम के अंदर खिलाड़ियों के चुनाव को ध्यान में रखा जाएगा। हम तभी फैसला कर पाएंगे जब हम पिच देखेंगे, हालात देखेंगे, और देखेंगे कि खिलाड़ियों का फिटनेस किस स्तर का रहता है। हमें यह भी देखना होगा कि विपक्षी किस तरीके के गेंदबाजी अटैक का चुनाव करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी और हसन अली हैं। मसूद ने संकेत दिया कि इन दोनों का लगभग खेलना तय है। हालांकि शाहीन और हसन अली के अलावा पाकिस्तान के पास मीर हमजा, मोहम्मद वसीम जूनियर और खुर्रम शहजाद भी विकल्प के रूप में मौजूद है। स्पिन गेंदबाजी में चुनने के लिए पाकिस्तान के पास अबरार अहमद और नोमान अली हैं।

कप्तान के रूप में बाबर की जगह लेने वाले शान मसूद ने कहा,

टीम की संरचना बहुत मायने रखती है। क्या हम एक ऑलराउंडर के साथ जाएंगे, स्पिनर की क्या भूमिका होगी। ऐसी बहुत सी चीज हैं जिन पर हम गौर कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now