इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पहुंच चुकी है। अपने आप में ये काफी ऐतिहासिक दौरा है। वहीं इंग्लैंड के इस टूर के साथ ही उनके बैजबॉल एप्रोच की भी काफी चर्चा हो रही है कि वो लगातार किस तरह से टेस्ट क्रिकेट में भी अटैकिंग शॉट्स खेलते हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद ने इंग्लैंड को पहले ही चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि यहां पर बैजबॉल एप्रोच इंग्लैंड को भारी पड़ सकता है।
दरअसल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के नए तरीके से खेलने को इंग्लिश मीडिया ने बैजबॉल नाम दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि हेड कोच ब्रेंडन मैकलम का निकनेम बैज है। मैकलम की अगुवाई में इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस वक्त जबरदस्त आक्रामक क्रिकेट खेल रही है। इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट को आक्रामक अंदाज में खेलने की जो परम्परा विकसित की है, उसमें उन्हें सफलता भी मिली है। इंग्लैंड ने इस साल अपने पिछले छह टेस्ट मैचों में से पांच में जीत दर्ज की है।
इंग्लैंड का बैजबॉल एप्रोच रिस्की हो सकता है - शान मसूद
शान मसूद से पूछा गया कि क्या इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में भी उसी रवैये के साथ खेल सकती है तो उन्होंने कहा कि यहां पर उनके लिए ये काफी रिस्की हो सकता है। स्पोर्ट्समेल पर बातचीत के दौरान मसूद ने कहा,
मेरे हिसाब से कोई भी कर सकता है लेकिन ये रिस्की होगा। एक बल्लेबाज के तौर पर जैसे ही आप एक गलत शॉट खेलेंगे तो पूरी टीम दबाव में आ जाएगी। इंग्लैंड ने फैसला किया है कि वो इसी तरह से खेलेंगे। सफेद गेंद की क्रिकेट में ये बदलाव उन्होंने 2015 में ही किया था। लोग पहले इस पर हंसते थे कि कोई टीम 400 रन भी वनडे में बना सकती है लेकिन इंग्लैंड ने ऐसा किया और तीन साल पहले वर्ल्ड कप भी जीता। अब वो टेस्ट क्रिकेट में भी इसी तरह खेल रहे हैं। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वो इसी स्टाइल के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीत जाएं।