जब वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने किया पत्नी से चीट, देने पड़ गए थे करोड़ों रुपए; ये है क्रिकेट वर्ल्ड का सबसे महंगा तलाक

shane warne
क्रिकेट वर्ल्ड का सबसे महंगा तलाक(photo credit: instagram/ shanewarne23)

Most expensive divorce in cricket world: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबर चर्चा में है। हार्दिक और नताशा के अलग होने का असर सबसे ज्यादा बच्चे पर पड़ेगा। ऐसे में फैंस यह भी सोच रहे हैं कि अगस्त्या इन दोनों में से किसके पास रहेंगे। वहीं, तलाक के बाद पति अपनी पत्नी को हर्जाने के रुप में रकम देता है। ऐसे में हार्दिक को भी अच्छा खासा हर्जाना भरना पड़ सकता है। लेकिन हार्दिक पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं है, जिनका तलाक हुआ है।

Ad

हार्दिक पांड्या से पहले कई फेमस खिलाड़ियों का भी तलाक हो चुका है, जिसमें दिवंगत शेन वॉर्न, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिखर धवन, शोएब मलिक, दिनेश कार्तिक और कई अन्य खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तलाक के बारे में बताएंगे, जिसे क्रिकेट की दुनिया का सबसे मंहगा तलाक माना जाता है।

शेन वॉर्न और सिमोन कैलहन का 10 साल चला रिश्ता

शेन वॉर्न ने अपने करियर में जबरदस्त सफतला हासिल की थी लेकिन मैदान के बाहर उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही। उनकी जिंदगी हमेशा से ही विवादों में रही। पूर्व पत्नी सिमोन कैलहन ने शेन वॉर्न पर अफेयर के भी आरोप लगाए और कई बार चीटिंग करते हुए पकड़ा था, जिसकी वजह से सिमोन ने उन्हें तलाक दे दिया था। दस साल के बाद दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे।

Ad

बचपन के प्यार से शादी करने के बाद दिया धोखा

आपको बता दें कि सिमोन कैलहन और शेन वॉर्न दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते थे। दोनों का बचपन एक साथ बीता। यह रिश्ता प्यार में बदला, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी हो जाने के बावजूद शेन वॉर्न अपनी पत्नी को धोखा देते रहे और आखिरी में दोनों का रिश्ता खत्म ही हो गया।

शेन वॉर्न को देनी पड़ी थी करोड़ों की धनराशि

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के तलाक का मुकदमा कोर्ट में 6 महीने तक चला था, जिसके बाद शेन वॉर्न को तलाक के हर्जाने के रुप में 10 मिलियन डॉलर ( 90 करोड़ रुपए ) देने पड़े थे। सूत्रों के मुताबिक क्रिकेट की दुनिया में यह सबसे महंगा तलाक है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications