SRH Fans : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के फैन बेस की काफी तारीफ की है। उन्होंने सनराइजर्स के फैंस को काफी वफादार बताया है। वॉटसन के मुताबिक जब चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है तो दूसरे स्टेडियम में सीएसके की जर्सी ही दिखाई पड़ती है लेकिन जब चेन्नई की टीम हैदराबाद में खेलती है तब भी ऑरैंज जर्सी ज्यादा होती है।
आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई। भुवनेश्वर कुमार को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी और आखिरी ओवर में रन डिफेंड करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सनराइजर्स के फैंस काफी वफादार हैं - शेन वॉटसन
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा नजर आया। हर तरफ केवल सनराइजर्स हैदराबाद के ही झंडे दिखाई दे रहे थे। इसी वजह से शेन वॉटसन काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
सनराइजर्स हैदराबाद एक अलग ब्रांड का क्रिकेट खेल रही है। सनराइजर्स के फैंस भी हर बार बड़ी संख्या में स्टेडियम में आते हैं। वे अपनी टीम के प्रति एकदम वफादार हैं। सीएसके जब दूसरे मैदानों में खेलती है तो होम टीम से ज्यादा उनकी ही जर्सी दिखती है लेकिन हैदराबाद में ऐसा नहीं है। यहां पर सीएसके के खेलने पर भी ऑरैंज जर्सी ही ज्यादा दिखाई देती है।
आपको बता दें कि शेन वॉटसन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं और इसी वजह से उन्हें पता है कि सीएसके का फैन बेस कितना तगड़ा है। हालांकि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के फैनबेस की तारीफ किए बिना वो नहीं रह सके। हर एक मैच में सनराइजर्स के फैंस बड़ी संख्या में स्टेडियम में आते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं।