भारतीय टीम (Team India) वर्तमान समय में न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के दौरे पर है। टी20 सीरीज को भारत ने 1-0 के अंतर से जीता था और अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वहां की सड़कों पर घूमते नजर आये, जिसकी एक तस्वीर शार्दुल ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। अक्सर खिलाड़ी सीरीज के दौरान खुद को फ्रेश और एन्जॉय करने के लिए वहां के आस-पास की चीज़ों के बारे में जानने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ आज इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने किया। क्राइस्टचर्च की सड़कों पर सैर करने निकले यह तीनों खिलाड़ी काफी कूल अंदाज़ में नजर आये। शार्दुल ने इस दौरान खींची गई एक तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। View this post on Instagram Instagram Postपहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे शार्दुलगौरतबल है कि ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए थे। इस मुकाबले में ठाकुर ने नौ ओवरों में 63 रन खर्च करके सिर्फ एक विकेट हासिल किया था। सीरीज के आखिरी मैच में टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।बता दें कि तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे चल रही है। पहले वनडे में कीवी टीम ने मेहमानों को 7 विकेटों से हराकर मुकाबला जीता था। वहीं दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। आखिरी मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जबकि कीवी टीम के पास सीरीज को 2-0 से जीतकर भारत का क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका होगा।