Cricketer Shardul Thakur wife Mittali Parulkar bakery startup: भारतीय क्रिकेटर्स के देश भर में लाखों-करोड़ों फैंस हैं। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। क्रिकेटर्स की फैमिली, उनकी वाइफ के बारे में अक्सर सोशल मीडिया पर खबरें आती रहती हैं। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह हों या फिर विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा, सभी ने अपने-अपने करियर क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन स्पोर्टस प्रजेंटर हैं।
हालांकि,आज हम आपको ऐसे भारतीय ऑलराउंडर की वाइफ से रुबरु कराएंगे जिन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में अपना नाम बनाया है। हम बात कर रहे हैं शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर की। मिताली पारुलकर ने शार्दुल से शादी करने के बाद भी देश भर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
बिजनेसवुमन हैं शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर
मिताली पारुलकर एक बिजनेसवुमन हैं। मिताली के पिता बिजनेसमैन हैं। मिताली एक कंपनी में बतौर सेकेटरी काम कर चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का बिजनेस खोलने का फैसला किया, जिसके बाद उन्होंने ठाणे में "ऑल जैज बेकरी" लॉन्च की। उनका अपना एक स्टार्टअप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां से वह काफी कमाई करती हैं। रिपोर्टस के मुताबिक मिताली की नेटवर्थ 2-3 करोड़ है। क्रिकेट की मशहूर हस्ती शार्दुल ठाकुर से शादी करने के वाबजूद मिताली ने अपनी एक खास जगह बना ली है।
मिताली का जन्म मुंबई में 1992 को हुआ। मिताली पारुलकर की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की है। उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया, जिसके बाद सीए बनने का फैसला लिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कॉर्पोरेट की दुनिया में हाथ आजमाया।
बचपन से मिताली और शार्दुल एक-दूसरे को जानते हैं
बता दें कि शार्दुल और मिताली एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। स्कूल में इन दोनों की दोस्ती हुई थी। इसके बाद इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। हालांकि शार्दुल ने बहुत समय बाद जाकर अपनी दिल की बात मिताली से कही थी। इन दोनों ने अपने रिलेशन को काफी सीक्रेट रखा था।