श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए कुर्बान किया अपना शतक, शशांक सिंह ने मैच के बाद कर दिया बड़ा खुलासा

Neeraj
श्रेयस और शशांक के बीच हुई शानदार साझेदारी (photo credit- iplt20.com)
श्रेयस और शशांक के बीच हुई शानदार साझेदारी (photo credit- iplt20.com)

Why Shashank didn't give strike to Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में शतक लगाने का बेहतरीन मौका श्रेयस अय्यर के हाथों से निकल गया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में 97 के स्कोर पर नाबाद रह गए। श्रेयस को जब शतक पूरा करने के लिए आखिरी ओवर में तीन रनों की आवश्यकता थी तब आखिरी ओवर में उन्हें स्ट्राइक ही नहीं मिली। दूसरे छोर पर मौजूद शशांक सिंह ने आखिरी ओवर की हर गेंद पर बल्ला चलाया और लगातार रन बनाते हुए श्रेयस को स्ट्राइक पर आने ही नहीं दिया। कई सारे लोग इस बात से नाखुश हैं कि शशांक ने क्यों श्रेयस को शतक बनाने का मौका नहीं दिया। हालांकि अब शशांक ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने श्रेयस अय्यर को स्ट्राइक क्यों नहीं दी।

Ad
शशांक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं श्रेयस से जाकर पूछने वाला था की क्या उन्हें स्ट्राइक चाहिए लेकिन उससे पहले ही उन्होंने मेरे पास आकर कहा कि शशांक मेरे शतक की चिंता मत करना। हर गेंद को हिट करो। यह टीम गेम है लेकिन ऐसे समय पर निस्वार्थ हो पाना बड़ा मुश्किल होता है। श्रेयस ने ऐसा करके दिखाया। आईपीएल में इतनी आसानी से शतक नहीं आते हैं।

शशांक को अगर खुलकर बल्लेबाजी करने का आदेश कप्तान की ओर से मिला था तो उन्होंने इसका पालन भी बड़ी अच्छी तरीके से किया। मोहम्मद सिराज द्वारा फेंके गए पारी के आखिरी ओवर में शशांक ने पांच चौके लगाए और कुल 23 रन बटोर लिए। केवल 16 गेंद में ही शशांक ने नाबाद 44 रन बना दिए जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। शशांक और श्रेयस के बीच पांचवें विकेट के लिए 4.4 ओवरों में ही 81 रनों की साझेदारी हो गई। इस साझेदारी ने ही गुजरात को मैच से पूरी तरह बाहर कर दिया था क्योंकि साई किशोर के तीन विकेट से गुजरात ने काफी अच्छी वापसी कर ली थी और ऐसा लगा था कि पंजाब को 200 के करीब रोक ले जाएंगे। शशांक और श्रेयस ने आखिरी के ओवर में जिस तरह की पिटाई की उसने ही मैच को गुजरात से दूर ले जाने का काम किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications