SRH के कोच से मिली सलाह की वजह से मैं इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाया, पंजाब किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

शशांक सिंह बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)
शशांक सिंह बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - BCCI)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) ने खुलासा किया है कि जब वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम में थे, तो उस वक्त कोच ब्रायन लारा ने उन्हें अहम सलाह दी थी। शशांक के मुताबिक ब्रायन लारा ने उनसे कहा था कि वो अपने आपको सिर्फ स्लॉगर के रुप में ना देखें। यही वजह है कि मैं टिककर मैच जिताने की कोशिश करता हूं।

शशांक सिंह ने धुआंधार पारी खेलकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम को मैच जिताया था और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। शशांक सिंह ने 25 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

ब्रायन लारा ने मुझे काफी अहम सलाह दी थी - शशांक सिंह

मैच से पहले बातचीत के दौरान शशांक ने बताया कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जब वो खेल रहे थे तो ब्रायन लारा ने उन्हें क्या सलाह दी थी। शशांक ने कहा,

ब्रायन लारा ने मुझसे कहा था कि मैं अपने आपको सिर्फ स्लॉगर ना समझूं, भले ही मैं सातवें नंबर पर बैटिंग करता हूं। वो मेरे लिए काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस था। पिछले साल मैं किसी भी आईपीएल टीम में नहीं था, इसी वजह से डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर मेहनत किया। पिछले पांच साल से मैं छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा हूं। ज्यादातर मैं उनके लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलता हूं। मैं अपने आपको एक बल्लेबाज के रुप में देखता हूं जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी करता है।

शशांक सिंह की अगर बात करें तो वो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने टीम के लिए 10 मैच खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट जरुर काफी अच्छा रहा था। आईपीएल 2022 के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें साइन किया।

Quick Links