Shashi Tharoor honoured Sanju Samson: भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन इस वक्त अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सुर्खियों में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जबरस्त शतकीय पारी खेलकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने मैच में महज 40 गेंद में शतक भी बनाया था, जो किसी भी बल्लेबाज का टीम इंडिया के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज शतक है।
इस शतक के बाद से उनकी हर जगह चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि सैमसन केरल के तिरुवनंतपुरम से आते हैं। संजू सैमसन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनके शहर के सांसद शशि थरूर ने बेहद खास अंदाज में उनको सम्मानित किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पर शेयर की हैं।
गर्मजोशी के साथ शशि थरूर ने संजू सैमसन का किया स्वागत
कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वो संजू सैमसन को शॉल दे रहे हैं, उनसे हाथ मिलाया और बातचीत करते भी दिखे। इसी के साथ थरूर ने ट्वीट में लिखा है कि एक हीरो का स्वागत करते हुए मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं। संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शतक लगाकर तिरुवनंतपुरम वापस लौटे हैं। उन्हें सम्मानित करने के लिए मैंने उन्हें एक शॉल भेंट की है। बता दें कि शशि थरूर भी संजू सैमसन के बड़े फैन हैं, जब इस बल्लेबाज को 2023 वनडे वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी, तब थरूर ने चयनकर्ताओं की जमकर आलोचना की थी।
सबका अपना-अपना टाइम होता है: संजू सैमसन
संजू सैमसन ने मैच के बाद बताया था कि कोच और कप्तान के कारण उन्होंने इस तरह की बल्लेबाजी की। मैच के बाद संजू और सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई टीवी पर बात की। सूर्यकुमार ने संजू से पूछा कि आप काफी लंबे समय से इस पारी का इंतजार कर रहे थे। इस पर संजू ने जवाब देते हुए कहा कि मैं काफी खुश हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं काफी भावुक हूं। लेकिन भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ये दिन आया। सभी का अपना-अपना टाइम होता है। मैं लगातार अपना काम करता रहा। अपने आप में विश्वास करता रहा। मैं इस बात से खुश हूं कि आप उस समय वहां थे।