दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है। शॉन पोलक ने सचिन तेंदुलकर के खेल की समझ और परिस्थितियों के हिसाब से ढलने का सम्मान किया है।
पोलक ने कहा,"वह अपने खेल को अच्छी तरह से समझते थे और उस अनुसार अपने आप को ढाल लेते थे।" शॉन पोलक ने सचिन तेंदुलकर के एक किस्से को याद करते हुए कहा कि एक बार ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मेरी और उनकी बात हुई थी और उन्होंने मुझे कहा था कि वो शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने नहीं जाएंगे और वो इसे विकेटकीपर और स्लिप के ऊपर खेलेंगे।
ये भी पढ़ें - आईपीएल को लेकर बीसीसीआई पर है सभी की नजरें
इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर को उपमहाद्वीप में आउट करने को लेकर समस्या होती थी। शॉन पोलॉक ने कहा कि कई बार उपमहाद्वीप में ऐसा समय होता था, जहां आपने सोचते थे, मुझे नहीं लगता कि मैं इस खिलाड़ी को आउट कर पाउंगा। ऐसे में आप उम्मीद करते थे कि वो गलती करें, बजाए इसके कि हम एक प्लान के तहत उन्हें आउट करें।
शॉन पोलक ने कहा "मैंने काफी बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है, लेकिन सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम रहा है। सचिन तेंदुलकर काफी कमाल के बल्लेबाज थे। उनका कद काफी छोटा था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अद्भुत थी।" उन्होंने आगे कहा,"सचिन तेंदुलकर ने जिस तरह से हर गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी की है वो कमाल की थी। सचिन तेंदुलकर काफी सोचकर और अभ्यास करके खेलते थे जिस वजह से उनको इतनी सफलता मिली।"
गौरतलब, है कि शॉन पोलक ने सचिन तेंदुलकर को वनडे में 9 बार पवेलियन की राह दिखाई है और वो तेंदुलकर को सबसे ज्यादा बार पवेलियन की राह दिखाने के मामले में गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे अधिक रन बनाए हैं और वो अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे।