दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक (Shaun Pollock) ने सेंचूरियन टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के आउट होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शॉन पोलक ने कहा है कि विराट कोहली अपने होटल रूम में बैठे हुए इस वक्त काफी निराश होंगे।
विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप हो गए और सेंचूरियन टेस्ट मैच में सिर्फ 35 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप रहे हैं और एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच में उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
विराट कोहली ने सेट होने के बावजूद अपना विकेट गंवा दिया - शॉन पोलक
शॉन पोलक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान विराट कोहली के आउट होने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली अपने आउट होने के तरीके से काफी निराश होंगे। वो काफी अच्छे टच में थे और काफी मोटिवेटेड भी थे। उनके पैर अच्छी तरह से चल रहे थे और वो काफी अच्छे पोजिशन में थे। 35 रन बनाकर वो पूरी तरह से सेट लग रहे थे और ऐसा लग रहा था कि इस मुकाबले में एक बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन उस गेंद का पीछा करके उन्होंने अपना बल्ला लगा दिया। वो अपने होटल रूम में बैठकर काफी झुंझलाहट में होंगे।
आपको बता दें कि सेंचूरियन टेस्ट मैच के पहले दिन भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और स्टंप्स तक भारतीय टीम ने 272/3 का स्कोर बना लिया था। केएल राहुल शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे।