इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के बॉलिंग कोच शान टैट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही अटैक करना शुरू कर दिया और इससे पाकिस्तानी गेंदबाज काफी दबाव में आ गए और पूरी तरह से बिखर गए।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शान टैट ने कहा 'इंग्लैंड ने हमारे ऊपर पूरी तरह से अटैक कर दिया। हर एक गेंद पर उन्होंने बाउंड्री लगाने की कोशिश की। पहले तीन ओवरों में उनकी ये रणनीति काफी कारगर रही और इसी वजह से हमारे गेंदबाजों ने लय खो दी। हमने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया, बल्कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी काफी बेहतर रही। कई बार आपको बल्लेबाजी टीम को भी श्रेय देना पड़ता है।'
हमें थोड़ी टाइट गेंदबाजी करनी चाहिए थी - शान टैट
शान टैट ने आगे कहा 'हम थोड़ी और टाइट गेंदबाजी कर सकते थे। हमने थोड़ी ढीली गेंदें डाली लेकिन टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। आप देख सकते हैं कि ये सीरीज ऊपर-नीचे होती रही है। इसलिए मैं कह सकता हूं इससे फर्क नहीं पड़ता है।'
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने लाहौर में खेले गए छठे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के बेहतरीन 87 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 14.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने 3.5 ओवर में ही 55 रन बनाकर मैच को अपनी पकड़ में कर लिया। फिल साल्ट ने सिर्फ 41 गेंद पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान का हर एक गेंदबाज काफी महंगा साबित हुआ। शहनवाज दहानी ने दो ओवरों में 33 रन दे दिए और मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 43 रन दिए। सात मैचों की सीरीज अब 3-3 से बराबर हो गई है।