शिखर धवन ने लोगों से मांगी खास मदद, फैंस को हुई चिंता; सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

HT Exclusive: Profile Shoot Of Indian Cricketer Shikhar Dhawan - Source: Getty
शिखर धवन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं

Shikhar Dhawan social media post: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के देश भर में लाखों करोड़ों फैंस हैं। धवन ने 24 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके यह घोषणा की थी। संन्यास लेने के बाद मानों धवन ने सोशल मीडिया से दोस्ती कर ली है। वह सोशल मीडिया पर काफी समय बिताते हैं।

Ad

सोशल मीडिया इंस्टाग्रा्म पर शिखर धवन के करीब 18 मिलियन फॉलोअर्स हैं, फैंस भी उन्हें काफी स्टॉक करते हैं। गुरुवार रात धवन की एक्स पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, जिससे उनके फैंस भी चिंता में आ गए। दरअसल शिखर धवन ने गुरुवार रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसनें उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगी। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की पोस्ट

भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी पोस्ट से अपने प्रशंसकों को हैरान कर दिया। धवन ने एक्स पर लिखा कि वह सोने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, मेरी मदद करो। शिखर धवन का जीवन हाल के कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव भरा रहा है। आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद इस दिग्गज की निजी जिंदगी बदलाव के दौर से गुजर रही है। धवन ने इस साल की शुरुआत में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की भी घोषणा की थी।

Ad

शिखर धवन को रातों में नींद ना आना उनके जीवन में बदलाव के कारण है, लेकिन इस तरह से अचानक पोस्ट क्यों किया, ये कोई नहीं जानता। ऐसी कौन सी तकलीफ है जिससे धवन जूझ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस ने शिखर धवन की पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शंस दिए। कुछ ने नींद के टिप्स दिए तो किसी ने मजेदार मीम्स शेयर कर उन्हें खुश करने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड को करते हैं फॉलो

सोशल मीडिया पर तो धवन काफी खुश नजर आते हैं। अक्सर वह फनी रील भी बनाकर शेयर करते रहते हैं। अभी हाल में शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की थी जिसमें उन्होंने पंखा बाबा के नाम से मशहूर लड्डू मुथ्या बाबा की नकल करते हुए एक मजेदार रील शेयर करके वायरल लड्डू मुथ्या ट्रेंड पर अपनी रील बनाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications