शिखर धवन और भुवनेश्‍वर कुमार को ICC T20I रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, ये है अन्‍य भारतीयों का हाल

शिखर धवन
शिखर धवन

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को पुरुषों की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी कर दी है। श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों की लिस्‍ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। हसरंगा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दो विकेट लिए थे। उन्‍हें एक स्‍थान का फायदा हुआ।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार वो 4 स्‍थान के फायदे के साथ 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं। भुवी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 22 रन देकर चार विकेट लिए थे।

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल पुरुषों की रैंकिंग साताहिक प्रदर्शन के आधार पर अपडेट हुई। इसमें जिंबाब्‍वे और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज व आयरलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं।

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 10 स्‍थान के फायदे के साथ 21वें स्‍थान पर पहुंचे। वहीं जिंबाब्‍वे के तेज गेंदबाज ब्‍लेसिंग मुजरबानी को 37 स्‍थान का फायदा हुआ और अब वो 31वें नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्‍मंथा चमीरा पांच स्‍थान की छलांग लगाकर 37वें नंबर पर पहुंचे।

टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शिखर धवन पांच स्‍थान के फायदे के साथ 29वें स्‍थान पर हैं। धवन दक्षिण अफ्रीकी ओपनर रीजा हेंड्रिक्‍स के साथ संयुक्‍त रूप से 29वें स्‍थान पर काबिज हैं। हेंड्रिक्‍स को तीन स्‍थान का फायदा हुआ। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को 9 स्‍थान का फायदा हुआ और वो 33वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव ने 25 स्‍थानों की लंबी छलांग लगाई और 42वें नंबर पर पहुंचे। जिंबाब्‍वे के वेस्‍ली मेधेवीर 59 स्‍थान के सुधार के साथ 70वें नंबर पर पहुंचे।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 बल्‍लेबाज

डेविड मलान (इंग्‍लैंड) - 841 रेटिंग

बाबर आजम (पाकिस्‍तान) - 833 रेटिंग

आरोन फिंच (ऑस्‍ट्रेलिया) - 811 रेटिंग

डेवोन कॉनवे (न्‍यूजीलैंड) - 774 रेटिंग

विराट कोहली (भारत) - 747 रेटिंग

केएल राहुल (भारत) - 728 रेटिंग

मोहम्‍मद रिजवान (पाकिस्‍तान) - 709 रेटिंग

एविन लेविस (वेस्‍टइंडीज) - 705 रेटिंग

मार्टिन गप्टिल (न्‍यूजीलैंड) - 688 रेटिंग

रासी वान डर डुसैन (दक्षिण अफ्रीका) - 650 रेटिंग

आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज

तबरेज शम्‍सी (दक्षिण अफ्रीका) - 792 रेटिंग

वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 720 रेटिंग

राशिद खान (अफगानिस्‍तान) - 719 रेटिंग

आदिल राशिद (इंग्‍लैंड) - 689 रेटिंग

मुजीब उर रहमान (अफगानिस्‍तान) - 687 रेटिंग

टिम साउदी (न्‍यूजीलैंड) - 669 रेटिंग

एडम जंपा (ऑस्‍ट्रेलिया) - 668 रेटिंग

एश्टन एगर (ऑस्‍ट्रेलिया) - 649 रेटिंग

ईश सोढ़ी (न्‍यूजीलैंड) - 640 रेटिंग

फेबियन एलेन (वेस्‍टइंडीज) 620 रेटिंग

Quick Links

Edited by Vivek Goel