Shikhar Dhawan Gets offer to play in ILT20: आईपीएल की तर्ज पर दुनियाभर में कई सारी टी20 लीग्स खेली जाती हैं। इनमें से एक दुबई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 भी है, जिसके अब तक दो सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग में भारतीय, विदेशी और पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते हैं। वहीं, इस बीच शिखर धवन को भी इस मेगा लीग में खेलने का खुला ऑफर मिला है, जो ILT20 के सीईओ डेविड वाइट ने खुद दिया है।
बता दें कि शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है। धवन की गिनती क्रिकेट जगत के दिग्गजों में होती है। धवन ने डोमेस्टिक क्रिकेट से भी संन्यास लिया है, ऐसे में अब वह आईपीएल में खेलते नहीं दिखेंगे। धवन अब दुनिया की अन्य निजी लीग्स में खेल सकते हैं। धवन जैसे बड़े खिलाड़ी की उपस्थिति हर लीग चाहेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा जब डेविड वाइट से पूछा गया कि क्या ILT20 के तीसरे सीजन में हम शिखर धवन को खेलते हुए देख सकते हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, हम चाहते हैं कि शिखर धवन हमारी लीग में खेलें।'
ILT20 में IPL फ्रेंचाइजी की कई टीमें लेती हैं हिस्सा
ILT20 में आईपीएल फ्रेंचाइजी की कई टीमें हिस्सा लेती हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। वहीं, गल्फ जायंट्स टीम का मालिकना हक अडानी ग्रुप के पास है। ऐसे में धवन आसानी से इस लीग का हिस्सा बन सकते हैं और उन्हें अपने कुछ पुराने साथी खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि धवन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं या नहीं।
IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन
अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ आईपीएल में भी शिखर धवन का जलवा देखने को मिला है। धवन ने आईपीएल में 222 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 35.26 की औसत से 6769 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां निकलीं।
गौरतलब हो कि ILT20 का अगला सीजन 2025 में 11 जनवरी से 9 फरवरी के बीच में खेला जाना है, जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे।