Ravichandran Ashwin On RTM Rule: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राइट टू मैच नियम पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। इस बार राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने राइट टू मैच नियम पर सवाल उठाया है। आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच नियम नहीं था, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में आरटीएम नियम देखने को मिलने वाला है। चूंकि उस दौरान आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो नई टीम गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स थीं, इसलिए ये नियम लागू नहीं किया गया था।
आरटीएम नियम पर अश्विन ने जताई आपत्ति
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर अश्विन ने मेगा ऑक्शन से पहले आरटीएम नियम पर सवाल उठाया है। अश्विन ने क्रिस श्रीकांत के यूट्यूब चैनल पर कहा कि,
जब कोई फ्रेंचाइजी ये सोचकर किसी खिलाड़ी को रिलीज करती है कि वो उनके शीर्ष चार या पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है, तो फिर उन खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल करने का फ्रेंचाइजी को अधिकार भी नहीं होना चाहिए। इसको लेकर आपको खिलाड़ी को भी विकल्प देना चाहिए, जिससे खिलाड़ी सही ढंग से मिलान कर सके। इसको लेकर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी के बीच एक अनुबंध होना चाहिए। जिसके मुताबिक खिलाड़ी को तभी आरटीएम किया जा सकता है जब उसकी कीमत एक्स हो और उस राशि को खिलाड़ी द्वारा तय किया जाना चाहिए।
इसको लेकर अश्विन का मानना है कि खिलाड़ियों को ये तय करना चाहिए क्या फ्रेंचाइजी द्वारा उसके लिए आरटीएम का प्रयोग करने से वो सहमत हैं।
आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के लिए तैयार अश्विन
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। राजस्थान के लिए 15 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 9 पारियों में 86 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था। इस दौरान अश्विन का आईपीएल 2024 में हाई स्कोर 29 रनों का रहा था।
अश्विन को आईपीएल का अच्छा अनुभव है। उन्होंने अभी तक इस लीग में 211 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 180 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए अश्विन ने 800 रन भी बनाए हैं।