5 Indian Crickets who Retried in 2024: हर खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का सपना होता है। हालांकि, हर खिलाड़ी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है। वहीं, सभी खिलाड़ियों के करियर के दौरान एक समय ऐसा भी आता है, जब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मुश्किल फैसला लेना होता है।
भारत में खिलाड़ियों को किस कदर फैंस से प्यार मिलता है, ये बात किसी से छुपी नहीं है। खिलाड़ियों के लिए अपने फैंस के प्यार को छोड़कर संन्यास लेना का फैसला आसान नहीं रहता। इस वर्ष भी कई भारतीय खिलाड़ियो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, जिनका जिक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे।
5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
5. शिखर धवन
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया। धवन की फैंस 'मिस्टर आईसीसी' के नाम से भी जानते थे, क्योंकि आईसीसी के टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 खेले, जिसमें उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 10,867 रन बनाए।
4. केदार जाधव
दाएं हाथ के बल्लेबाज केदार जाधव ने इस वर्ष अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लेने का फैसला लिया था। जाधव ने जून में संन्यास की घोषणा की थी। 39 वर्षीय इस क्रिकेटर ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 1511 रन बनाए।
3. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल डेब्यू पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी से भी पहले हुआ था। हालांकि, कार्तिक को करियर के दौरान ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, जिसकी एक वजह धोनी भी रहे थे। कार्तिक ने 1 जून को अपने जन्मदिवस के मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान किया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 खेले।
2. वरुण आरोन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन एक समय पर अपनी तेज गति से बल्लेबाजों को परेहन करने के लिए जाने जाते थे, लेकिन चोटों की वजह से वह हमेशा परेशान रहे थे। आरोन ने इसी साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने अपने करियर के दौरान 9 टेस्ट और 9 ही वनडे मैच खेले।
1. सौरभ तिवारी
सौरभ तिवारी की तुलना एक समय पर एमएस धोनी से हुआ करती थी, लेकिन उन्हें भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेलने का मौका मिला। तिवारी ने 34 साल की उम्र में फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।