Yuvraj Singh New Offer To Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा बोल दिया है। अब धवन किसी भी फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। वहीं संन्यास के बाद शिखर धवन को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक बड़ा ऑफर दिया है। उन्होंने धवन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का ऑफर दिया है।
धवन ने शनिवार सुबह एक वीडियो मैसेज जारी करके इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके साथ ही शिखर धवन के एक बेहतरीन करियर का समापन हो गया। धवन को आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता था। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी और इसी वजह से उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।
आइए अब लेजेंड्स लीग में खेलते हैं - युवराज सिंह
शिखर धवन के संन्यास पर भारतीय क्रिकेटर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। इसी कड़ी में युवराज सिंह ने भी काफी मजेदार पोस्ट किया और उन्हें लेजेंड्स लीग में खेलने का ऑफर भी दे दिया। युवराज ने कहा,
बेहतरीन करियर के लिए बधाई जट जी। आप जैसे जीवंत इंसान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना काफी खुशी की बात रही। आपने हर एक मौका का लगभग पूरा फायदा उठाया। मैदान से अंदर और बाहर 100 प्रतिशत से भी ज्यादा दिया। आईसीसी टूर्नामेंट्स में आपकी निडर पारियों और सभी फॉर्मेट में मैच विनिंग परफॉर्मेंस ने आपको असली 'गब्बर' बनाया, जिससे विरोधी टीम भी डरती थी। आपने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। अब दूसरी साइड में स्वागत है। आओ लेजेंड्स में खेलिए। रब राखा।
आपको बता दें कि शिखर धवन और युवराज सिंह की दोस्ती काफी अच्छी है। टीम इंडिया के लिए इन दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला। इसी वजह से इनके बीच की बॉन्डिंग काफी गहरी है। अब देखने वाली बात होगी कि संन्यास के बाद शिखर धवन किस फील्ड में जाते हैं। उनके सामने कई तरह के ऑप्शन हैं।