Fan compare Sophie Shine with AI Model: भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन की पर्सनल लाइफ हमेशा ही चर्चा में रही है। उन्होंने आयशा मुखर्जी से शादी की थी लेकिन बाद में उन्हें अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी प्रताड़नाओं का सामना करना पड़ा था। साल 2023 में धवन और आयशा का तलाक हो गया था।
वहीं साल 2025 की शुरुआत से शिखर धवन लगातार विदेशी हसीना सोफी शाइन के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं अब इन दोनों ने अपने रिश्ते को भी ऑफिशियल कर दिया है। इस बीच शिखर धवन की गर्लफ्रेंड बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस संग नजर आ रही हैं। इनकी तस्वीर देख एक फैन ने सोफी की तुलना एआई मॉडल से कर दी है।
फैन ने एआई मॉडल से की सोफी शाइन की तुलना
दरअसल हाल ही में शिखर धवन का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं सोफी शाइन भी इस गाने का प्रमोशन करती हुई नजर आ रही हैं। सोफी और जैकलीन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फैंस दोनों की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने सोफी शाइन की तुलना एआई मॉडल से की है।
फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा सोफी शाइन बिल्कुल एआई मॉडल की तरह लग रही हैं। वहीं एक फैन ने तंज कसते हुए पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि शिखर धवन को फिर धोखा ना मिल जाए, मुझे यही डर लगता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात दुबई में एक भारतीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया और साल 2025 की शुरुआत से दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों के साथ होने से फैंस भी बेहद खुश हैं।