Shikhar Dhawan viral video from Big Cricket League : शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उनका बल्ला टी20 क्रिकेट में खूब धमाल मचा रहा है। शिखर धवन हाल ही में नेपाल क्रिकेट लीग और बिग क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए थे। धवन ने इन दोनों ही टूर्नामेंट में अपने बल्ले का कमाल दिखाया था। हालांकि बिग क्रिकेट लीग में एक दिन पहले ही उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी, मगर टीम के आखिरी मैच का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल इस मैच के दौरान एक बल्लेबाज के शॉट से दर्शक दीर्घा में बैठा एक फैन चोटिल हो गया था। उसके बाद शिखर धवन उस फैन के पास पहुंचे और उन्होंने उसका हाल जाना। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
शिखर धवन ने चोटिल फैन से की मुलाकात
सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो बिग क्रिकेट लीग का है। इस लीग के सेमीफाइनल मैच के दौरान बल्लेबाज के शॉट से स्टैंड में बैठा एक फैन चोटिल हो गया। बल्लेबाज ने जैसे ही बॉल मारी, वह बॉल स्टैंड में बैठे एक फैन के चेहरे पर जा लगी। तभी धवन ने इशारा करके बताया कि उस लड़के के चेहरे पर बॉल लगी है। इतना ही नहीं शिखर खुद चलकर स्टेडियम के स्टैंड में पहुंचे और उस लड़के को पानी पिलाया और उसका हाल चाल लिया। धवन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, वहीं फैंस धवन की मानवता की तारीफ कर रहे हैं।
पहले भी लग चुकी है फैन को बॉल
गौरतलब है कि जोहानसबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 15 नवंबर को टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हुआ था। उस दौरान संजू सैमसन का एक शॉट इतना तेज था कि बॉल स्टैंड में मौजूद एक महिला के गाल में जोर से लग गई। इसने वहां मौजूद हर दर्शक को डरा दिया। दर्द के कारण महिला फैन की चीख निकल गई लेकिन वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनकी मदद की।