शिखर धवन ने अपनी मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तस्वीर के साथ लिखी दिल जीतने वाली बात 

शिखर धवन
शिखर धवन की तस्वीर (photo credit: instagram/shikhardofficial)

Shikhar Dhawan share Instagram story to wish his mother on her birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनका बल्ला अभी भी फुल फॉर्म में है। धवन ने बिग क्रिकेट लीग में तूफानी शतक लगाकर दिखा दिया कि वह अभी भी उसी रफ्तार में बल्लेबाजी कर सकते हैं। शिखर धवन के देश- भर में लाखों करोड़ों फैंस हैं, जो उनके खेल के दीवाने है। धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। शिखर के इंस्टाग्राम पर 18.7 मिलियन फॉलोअर्स है, जो कि अन्य क्रिकेटर्स से कहीं ज्यादा है।

Ad

शिखर धवन अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अक्सर फनी रील शेयर करते रहते हैं। धवन सोशल मीडिया के ट्रेंड को बखूबी फॉलो करते हैं और अपनी रील से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। वहीं धवन के लिए आज (22 दिसंबर) का दिन बेहद खास है क्योंकि उनकी मां का जन्मदिन है। इस खास मौके पर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जो उन्होंने अपनी मां को डेडिकेट की है।

शिखर धवन ने अपनी मां के लिए शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

शिखर धवन ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर अपनी इंस्टाग्राम पर मां के खास तस्वीर शेयर की है और कुछ लाइन भी लिखी हैं। उन्होंने लिखा है कि जैसे घर पर छत जरुरी है वैसे ही इस गब्बर के लिए उसकी मां जरुरी है। हैप्पी बर्थडे मां एक थैंक्यू जो कुछ भी आपने मेरे लिए किया है, लव यू।

शिखर धवन ने अपनी मां के जन्मदिन पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shikhardofficial)
शिखर धवन ने अपनी मां के जन्मदिन पर शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/shikhardofficial)

बता दें कि शिखर धवन की मां का नाम सुनैना धवन है और उनके पिता का नाम महेंद्र धवन है। धवन के बुरे समय में उनका परिवार हमेशा साथ रहा है। शिखर अक्सर अपने पिता के साथ फनी रील बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं। इससे साफ पता चलता है कि उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications