Fan asked Shikhar Dhawan about his tattoo: शिखर धवन ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनका बल्ला टी20 क्रिकेट में खूब चल रहा है। 38 साल के धवन इस समय बिग क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। नॉर्दर्न चैलेंजर्स की ओर से खेल रहे धवन ने लगातार तीसरे मैच में धमाकेदार पारी खेली। शिखर धवन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। धवन की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक तलाकशुदा से शादी की थी लेकिन अब वह खुद ही अकेले हो गए हैं।
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में शिखर का अपनी पत्नी आयशा से तलाक हो गया था। धवन के तलाक के बाद उनका कोई भी अफेयर चर्चा में नहीं आया है। वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं और सोशल मीडिया को ही अपना साथी बना लिया है। इसी कड़ी में धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देख फैन का खास कमेंट आया है।
फैन ने शिखर धवन से पूछा टैटू को लेकर सवाल
शिखर धवन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वह उनके जिम सेशन के दौरान की हैं। धवन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि Pre-lunch waali motivation at its best Aur post-lunch... batata hu bahut jald!। हमेशा की तरह फैंस उनके पोस्ट को खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी फिट बॉडी के बारे में पूछ रहा है तो कोई उनके खेल के बारे में पूछ रहा है। वहीं एक फैन ने पूछा कि पाजी आर्म पर टैटू किस का बनवाया है।
बता दें कि शिखर धवन के देश भर में लाखों-करोड़ो फैंस हैं। धवन की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने इस साल अगस्त में ही संन्यास का ऐलान किया है। शिखर ने संन्यास की घोषणा भावुक पोस्ट के साथ की थी। बता दें कि शिखर ने अपने इंटरनेशनल करियर में 269 मैच खेले और 10867 रन बनाए।