Shikhar Dhawan won Heart Little fan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन अपनी दरियादिली से हमेशा ही फैंस का दिल जीतते रहते हैं। शिखर धवन फैंस के फेवरेट क्रिकेटर्स में से एक हैं, वहीं गब्बर भी अपने फैंस का खूब ध्यान रखते हैं, अपनी रील्स और मजाकिया अंदाज से फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। शिखर धवन को जीरो एटीट्यूड क्रिकेटर कहना गलत नहीं होगा। इसी कड़ी में शिखर धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको दिखाते हैं यह वीडियो।
शिखर धवन ने जीता अपने छोटे फैन का दिल
सोशल मीडिया के जमाने में किसी को ट्रोल और वायरल करने में एक मिनट का भी समय नहीं लगता है, इस लिस्ट में कई बार भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो चुके हैं। खिलाड़ियों को उनके रवैये की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका है, वहीं जब क्रिकेटर्स अच्छा करते हैं तो यही फैंस उन्हें सिर पर बैठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ शिखर धवन के साथ हुआ, धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आप वीडियो में देख सकते हैं कि धवन के पास एक बच्चा आता है और ऑटोग्राफ के लिए कहता है।
इस पर शिखर धवन रुक कर बच्चे की टीशर्ट पर ऑटोग्राफ देते हैं। वहां मौजूद सिक्योरिटी ने भी शिखर धवन के साथ फोटो क्लिक कराई, हालांकि इस दौरान धवन को काफी लेट हो रहा था, लेकिन फिर भी वह फैंस को निराश करना नहीं चाहते थे। फोटो क्लिक कराने के बाद शिखर धवन दौड़ते हुए नजर आए, जैसे उन्हें वाकई में काफी लेट हो गया हो।

फैंस धवन के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे है कोई हार्ट इमोजी से रिएक्ट कर रहा है तो कोई लव इमोजी शेयर कर प्यार लुटा रहा है, वहीं एक फैन ने शिखर धवन की तारीफ करते हुए लिखा कि ये रियल हीरो हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शिखर धवन अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।