रिंकू सिंह को रोहित शर्मा से बैट मांगना पड़ा भारी, MI के स्टार बल्लेबाज ने इस हरकत के लिए किया ट्रोल; देखें वीडियो

रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा से मांगा बैट (Pc: X@mipaltan Snapshots)
रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा से मांगा बैट (Pc: X@mipaltan Snapshots)

Tilak Varma Troll Rinku Singh: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर अपनी जीत का खाता खोला था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जिस तरह का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया, उससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। इसी बीच इस मुकाबले के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह MI के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से बैट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस हरकत के लिए तिलक वर्मा ने उनको मजेदार अंदाज में ट्रोल किया है।

Ad

दरअसल, MI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जो कि ड्रेसिंग रूम का है। इस वीडियो में रोहित जब किट से अपने बल्लों को निकालकर चेक कर रहे होते हैं, तो रिंकू भी उनके पास खड़े होते हैं और उनसे बैट देने की रिक्वेस्ट कर रहे होते हैं। तिलक वहीं पास में बैठे ये सब देख रहे होते हैं और कहते हैं, 'खुद के नाम का इतना अच्छा बैट है, फिर भी बात मांगता है देखो।'

इसके बाद हार्दिक पांड्या भी वहां पहुंच जाते हैं और फिर रिंकू कहते हैं कि मैं तो इनसे मिले आया था बस सच्ची में। वीडियो के अंत में अंगकृष रघुवंशी हिटमैन के बैट के साथ नजर आते हैं। MI ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

रिंकू से सावधान रहें सतर्क रहें।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रिंकू सिंह ने किसी बड़े प्लेयर से बैट की मांग की है। आईपीएल के पिछले सीजन में उन्हें विराट कोहली से बैट मिला था। हाल ही में वह कोहली से फिर से बल्ला मांगते दिखे, क्योंकि उनके द्वारा गिफ्ट किया बल्ला टूट गया था। इसके बाद रिंकू ने खुलासा किया था कि फिर से नया बल्ला मिल गया है। केकेआर का ये विस्फोटक बल्लेबाज भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी बैट की मांग कर चुका है।

अश्विनी कुमार के जबरदस्त प्रदर्शन से MI को मिली थी आसान जीत

मुंबई इंडियंस की पहली जीत के हीरो रहे, जिन्होंने अपने पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। उनके इस खतरनाक स्पेल की वजह से KKR की टीम 116 रन पर ढेर हो गई थी और MI ने 8 विकेट से मुकाबला जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications