शिखर धवन की क्रिकेट पिच पर फिर होगी वापसी, जानें किस लीग में दिग्गजों के साथ मचाएंगे धमाल

India v New Zealand – ICC Cricket World Cup 2019 Warm Up - Source: Getty
शिखर धवन का करियर काफी अच्छा रहा

Shikhar Dhawan set to play Legends League Cricket: हाल ही में भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। शिखर की इस घोषणा के बाद उनके फैंस निराश थे कि अब वह इस बल्लेबाज को मैदान पर खेलते नहीं देख पाएंगे लेकिन अब एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ गई है। धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट को ज्वाइन कर लिया है और अब वह इसमें अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। इस लीग में टीम इंडिया के लिए खेल चुके कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल भी शामिल हैं, जिसमें हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा भी शामिल हैं।

शिखर धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट को किया ज्वाइन

बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, अगर कोई भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देता है तो फिर वह आईपीएल के अलावा अन्य टी20 लीग में खेलने का पात्र हो जाता है। इसी वजह से शिखर धवन अभी बिना किसी समस्या के लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा बन गए हैं। हाल ही में धवन के संन्यास पर युवराज सिंह ने भी एक खास पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इस पूर्व भारतीय ओपनर को लीजेंड्स लीग में खेलने का आमंत्रण दिया था। तभी से अटकलें लगनी शुरू हो गईं थी कि धवन भी अब इस लीग में खेलते नजर आ सकते हैं।

पीटीआई के मुताबिक, शिखर धवन ने अपने बयान में कहा, "मेरा शरीर अभी भी गेम के हिसाब से फिट है, और जब तक मैं अपने फैसले के साथ सहज हूं, क्रिकेट के साथ जुड़ा रहूंगा। मैं क्रिकेट के फील्ड के दोस्तों के साथ फिर से इकट्ठा होने और अपने फैंस का मनोरंजन करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।" बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट का नया सीजन सितम्बर में होने वाला है।

शिखर धवन का कैसा रहा करियर

टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन ने कई साल तक पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी संभाली और इस दौरान सबसे ज्यादा सफलता वनडे फॉर्मेट में हासिल की। उन्होंने अपने वनडे करियर में कई शानदार पारियां खेली और टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर रहे। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान तीनों फॉर्मेट में 10867 रन बनाए। इसके अलावा आईपीएल में भी उनके नाम 6 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now