3 बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में लगाया सबसे तेज शतक, टूटने से बचा शिखर धवन का रिकॉर्ड

Sri Lanka v Australia - 1st Test: Day 2 - Source: Getty
Sri Lanka v Australia - 1st Test: Day 2 - Source: Getty

Fastest hundred on test debut: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत बुधवार, 29 जनवरी से हुई और आज इसका दूसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में धाकड़ बल्लेबाज जोश इंग्लिस को भी शामिल किया था और उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला। हर खिलाड़ी अपने डेब्यू में अच्छा करना चाहता है लेकिन उसमें से कुछ ही कामयाब हो पाते हैं लेकिन इंग्लिस ने अपने पहले ही टेस्ट को यादगार बना दिया और कमाल की पारी खेली। उन्होंने 94 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाए।

Ad

अपनी इस जबरदस्त पारी के दौरान इंग्लिश ने जैसे ही शतक पूरा किया, उन्होंने अपना नाम टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दर्ज करा लिया। अब वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं कि किन 3 बल्लेबाजों ने अपने करियर के पहले टेस्ट में सबसे कम गेंदों में शतक बनाया है।

3. ड्वेन स्मिथ बनाम दक्षिण अफ्रीका (93 गेंद)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2004 में केपटाउन में खेले गए मैच से की थी। इस मैच में स्मिथ ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और सिर्फ 93 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने 105 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए थे। डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक का उनका यह रिकॉर्ड 9 साल तक कायम रहा।

2. जोश इंग्लिस बनाम श्रीलंका (90 गेंद)

श्रीलंका के खिलाफ जोश इंग्लिस ने शुरूआती बल्लेबाजों के द्वारा अच्छी शुरुआत का फायदा उठाया और खुलकर अपने शॉट खेले। इंग्लिश ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और सिर्फ 90 गेंदों में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ दिया। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा अपने पहले टेस्ट में जड़ा गया दूसरा सबसे तेज शतक है।

1. शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया (85 गेंद)

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन के टेस्ट करियर की शुरुआत भी धमाकेदार हुई थी। धवन ने साल 2013 में मोहाली के मैदान से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की धज्जियां उड़ा दी थीं। धवन ने सिर्फ 85 गेंदों में शतक जड़ दिया था और 174 गेंदों में 187 रनों की पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications